मध्यप्रदेशशिक्षा
Madhya Pradesh News छात्र-छात्राओं के द्वारा वोट आकृति बनाकर वोट डालने का किया गया अनुरोध

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
दमोह :- शासकीय हाई स्कूल राजाबंदी पटेरा में स्वीप अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा वोट आकृति बनाकर मतदाताओं को वोट डालने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सभी-छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि आगामी 17 नवम्बर 2023 को वह परिवार एवं ग्राम के सभी मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश गूजरे के साथ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा निरंतर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकगण कैलाश पटेल, हरेंद्र सिंह, कपिल साहू, मनोहर पटेल अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।