राजस्थानशिक्षा

Rajasthan News आलम नगरी धोरीमन्ना में जगह-जगह कीचड़ व गंदगी से आमजन परेशान,

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान 

आलम नगरी धोरीमन्ना में जगह जगह कीचड़ व गंदगी से आमजन परेशान, धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय व तहसील मुख्यालय होने के बाबजूद भी आलम नगरी धोरीमन्ना में जगह जगह किचड़ से गंदगी फेल रही है जिससे आमजन व, व्यापारीयों व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों व कस्बे में सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है, कस्बे में नया बाजार सांचौर रोड़ गुड़ामालानी रोड़ सुभाष नगर कुलदीप नगर सोनी बाज़ार एसबीआई बैंक गली सहित कई मोहल्लों में सड़क मार्ग पर किचड़ फैलने से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है,इस संबंध में धोरीमन्ना उपसरपंच प्रति निधी चनणाराम नामा ने कहा कि हमने कई बार ग्राम पंचायत व धोरीमन्ना पंचायत समिति विकास अधिकारी को अवगत कराया मगर प्रशासन मौन धारण कर रखा है, धोरीमन्ना समाज सेवी हीरालाल खत्री ने बताया कि हमारे दुकानों के आगे किचड़ फैला हुआ है,मगर समाधान नहीं हो रहा है क्षेत्र वासियों की मांग है कि स्थानीय प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर उक्त समस्या का समाधान करवाने की कृपया करै। यह जानकारी संवाददाता को धनराज शर्मा ने दी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button