
रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
बाडमेर :- गुड़ामालानी रामजी का गोल:- क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजीयावास में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया।प्रधानाचार्य हुकमाराम बेरड़ ने देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता पश्चात देश को एकता के सूत्र में बांधने में पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रबंधक रावता राम गोदारा ने बताया कि विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ दिलाई गई। व्याख्याता हनुमानराम चौधरी ने बताया कि सरदार पटेल युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने त्याग और बलिदान की मिसाल पेश की है । इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य भरत कुमार सियोल, विकास बिश्नोई ,गिरधारीलाल भाकर सहित अन्य विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किया। इस दौरान व्याख्याता हीरालाल कड़ैला, सीआर बोस ,गोपाल सुथार, सवाई राम प्रजापत, जगदीश सियाग, राहुल गर्ग,टिकूराम जांगू,रामू चौधरी,दमिचौधरी, सुनीता सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।