
रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना:- बीएलओ ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया।इसके तहत यूथ चला बूथ,नुक्कड़ नाटक,रैली,रंगौली व चुनाव आयोग लोगो की तख्तियां हाथ में लेकर गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।पाबूबेरा बीएलओ जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार गुङामालानी विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता बढ़ चढ़कर भाग ले सकें।इसी कार्यक्रम के तहत रा.उ.मा.वि . पाबूबेरा बूथ पर प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।यूथ चला बूथ जागरुकता रैली के माध्यम से युवाओं को मतदान पर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया ताकि कोई भी युवा मतदान करने से पीछे ने छूटे। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।