Madhya Pradesh News *विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु “यूथ वोटर रन” द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक*

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
दमोह:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले की चारों विधानसभाओं के सात शासकीय एवं तीन अशासकीय महाविद्यालय में विभिन्न तरह की स्वीप गतिविधियों का प्रति दिवस स्वीप कैलेंडर के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इसी क्रम में आज दमोह विधनसभा के अन्तर्गत ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह, शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह, डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय दमोह, टाइम्स कॉलेज दमोह, ओजस्विनी फॉर एक्सीलेंस कॉलेज दमोह में विशाल यूथ वोटर रन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार पथरिया विधानसभा से माधवराव स.प्रे. शासकीय महाविद्यालय पथरिया, हटा विधानसभा से शासकीय महाविद्यालय हटा तथा जबेरा विधानसभा से शासकीय महाविद्यालय जबेरा में यूथ वोटर रन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक संख्या में विद्यार्थियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
विदित है कि स्वीप संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा और अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम के मार्गदर्शन तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ के पी अहिरवार के नेतृत्व में स्वीप समिति सदस्य एनएसएस जिला संगठक डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी, सिद्धार्थ जाउरकर, सौरभ खरे द्वारा प्रति दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कर आगामी विधानसभा चुनाव 17 नवम्बर 2023 में मतदान के प्रतिशत को पूर्व विधानसभा निर्वाचन 2018 से बढ़ाकर शत प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।