उत्तरप्रदेशशिक्षा

Uttar Pradesh News शिवालिक ग्रुप के छात्रों ने गरबा-डांडिया प्रस्तुतियों से किया मंत्र मुग्ध

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा:- पूज्य सिंधी महापंचायत आगरा महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल आगरा के
अपर जिलाधिकारी (नगर ) महोदय से मिला प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की समाज द्वारा तहसील चौराहे पर वर्ष 1999 में शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा तहसील चौराहे पर स्थापित की थी, हर वर्ष शहीद हेमू कलानी का बलिदान दिवस व जन्मदिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है इसमें बड़ी संख्या में देशभक्त हिस्सा लेते हैं प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया की प्रतिमा स्थल की स्थिति खराब हो चुकी है, इस वक्त शहीदी दिवस और जन्मदिवस को आयोजित करना बड़ा मुश्किल होता है। प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी महोदय से मांग की है तहसील चौराहे पर जगह देने कष्ट करें हमारी संस्था प्रतिमा का रखरखाव एवम चौराहा का सौंदरीयकरण करेगी प्रतिनिधिमंडल मे महामंत्री हेमंत भोजवानी, उपाध्यक्ष नंदलाल आयलानी,श्याम भोजवानी, खेमचंद तेजानी, राकेश लालवानी, घनश्याम हेमलानी,अनूप भोजवानी आदि मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button