उत्तरप्रदेशशिक्षा

Uttar Pradesh News विद्यार्थियों ने वेबिनार द्वारा कमांडेंट आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे के देवराज गिल का लिया साक्षात्कार कानपुर समाचार

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश

कानपुर:- विद्यार्थियों ने वेबिनार द्वारा कमांडेंट आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे के देवराज गिल का लिया साक्षात्कार कानपुर समाचार।शुक्रवार सुबह डीएवी एनयूपीपीएल के छात्रों के बीच कमांडेंट आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे से कर्नल देवराज गिल जी को डीएवी एनयूपीपीएल वेबिनार में आमंत्रित किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका गौर जी ने बेबिनार के मुख्य अतिथि बने कमांडेंट देवराज गिल जी का संक्षिप्त परिचय छात्रों को कराया। कमांडेंट जी से साक्षात्कार के दौरान छात्रों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का शमन किया ।इनके इंस्टीट्यूट से नीरज जैसे होनहार खिलाड़ी निकल चुके हैं। इस दौरान छात्र खूब उत्साहित थे। कमांडेंट गिल जी ने बच्चों से खेलों के प्रति छात्रों की रुचियां जानी और उससे संबंधित प्रश्न पूछे।इस दौरान कमांडेंट गिल जी ने देश की सेवा करने के लिए आर्मी से जुड़ने की अपील की। अपने काम के प्रति ईमानदारी दिखाने , टीमवर्क करने और अपने कार्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए।अंत में श्रीमती प्रधानाचार्या जी ने कमांडेंट गिल जी का आभार व्यक्त कर विदा किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button