
रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमू:- चुनाव प्रभारी तारा बेनीवाल के मुख्य अतिथि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में विगत विधानसभा चुनावों से पूर्व ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा राजस्थान की जनता के साथ किया था, किन्तु पाँच वर्ष बीतने के बावजूद भी केन्द्र की भाजपा सरकार ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं प्रदान कर प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी की है। ईआरसीपी परियोजना को क्रियान्वित करने में विफल रही भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के द्विमुखी घिनौने चेहरे को आमजनता के समक्ष उजागर करने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ईआरसीपी से लाभान्वित होने वाले प्रदेश के 13 जिलों में विरोध-प्रदर्शन कर जनता के हक की लड़ाई में भागीदार बनने का निर्णय लिया गया है।
इसी कड़ी में आज सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक लाइन का प्रस्ताव पास कर 15 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे नगर पालिका के सामने एकत्रित होकर थाना मोड तक विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोप निर्णय लिया।
इस अवसर पर पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा, पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज देवेंदा, पार्षद राजेश कुमार वर्मा, ब्लाक महासचिव घनश्याम बुटोलिया, छीतरमल जलुथरिया,शहजाद खान लोहानी, शिभू दयाल अग्रवाल, दानिश खान, राजा खान, वाजिद खान आदि उपस्थित थे।