ब्रेकिंग न्यूज़

30वीं, मिस्टर रायपुर व प्रथम मिस्टर छत्तीसगढ़ , बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025

2 नवम्बर 2025 को रायपुर में बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से पहली बार महापौर ट्रॉफी राजधानी के बूढ़ेश्वर मंदिर भवन आयोजित राज्यस्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद मनोज वर्मा एवं अजय साहू ने सभी बॉडी बिल्डर को पुरस्कृत किया।

छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार एवं अध्यक्ष दुर्गेश साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में मिस्टर रायपुर एवम् मिस्टर छत्तीसगढ़ के लिए अलग अलग जिला व राज्य से खिलाडियों ने इस खेल में हिस्सा लिया । जिसमें हर कैटिगरी के प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें हमारे बस्तर संभाग की ओर से जगदलपुर निवासी अंकित विश्वास ने भी हिस्सा लिया और मेंस फिजिक्स में छत्तीसगढ़ के मिस्टर मैन फिजिक्स ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया साथ बॉडीबिल्डिंग में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर संभाग का नाम पूरे राज्य में लहराया हैं।

बता दे अंकित विश्वास तकरीबन 6-7 सालों से इस बॉडीबिल्डिंग खेल में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा चुके हैं… मिस्टर बस्तर का खिताब भी ले चुके हैं,साथ मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब भी ले चुके हैं,साथ ही मुख्य मंत्री द्वारा सम्मान व अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं।

रायपुर की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में विनर होकर बॉडीबिल्डिंग की मोमेंटो, छत्तीसगढ़ मेन ऑफ द फिजिक्स छत्तीसगढ़ की ट्रॉफी साथ सील्ड व प्राइस मनी जीत कर आज सुबह रायपुर से जगदलपुर आए हैं…बता दे इनके अंडर में काफी खिलाड़ी रेडी हो चुके है, साथ हो रहे हैं,जिसमें डाइट प्लान से लेकर वर्कआउट सेशन सब करवाया जाता हैं।

हम सभी बस्तर वासियों की तरफ से अंकित विश्वास को ढेर सारी शुभकामनाएं व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button