ब्रेकिंग न्यूज़

*गांव जगसौरा में गंदगी से नाराज़ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, सफाई की उठाई मांग*

जसवंतनगर

क्षेत्र के जगसौरा गांव में लंबे समय से गंदगी की समस्या बनी हुई है,

ग्रामीणों का विरोध सफाई को लेकर

जिससे परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई, जिससे पूरे गांव में कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन गई है।

ग्रामीण कपिल कुमार, रमेश कुमार, सतीश चंद्र, माया देवी, सावित्री समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव की नालियां महीनों से साफ नहीं हुई हैं। गंदगी के कारण दुर्गंध फैल रही है और संक्रमणजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया था, फिर भी उनके गांव में सफाई नहीं कराई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में सफाई कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं इस संबंध में एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में सफाई का कार्य रोस्टर के अनुसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टीम भेजकर गांव में सफाई कार्य कराया जाएगा ताकि लोगों को गंदगी से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

 

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button