AIMIM चित्रकूट जिलाध्यक्ष नवाब खान के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय Shaukat Ali साहब को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 दिन बुधवार
श्रीमान अजय कुमार मिश्रा सर ने भरोसा दिलाया की साइबर सेल से जांच करा के सभी दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी साथ ही यह मांग किया गया है प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली
AIMIM चित्रकूट जिलाध्यक्ष नवाब खान के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय Shaukat Ali साहब को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे लिखित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया


पुलिस अधीक्षक श्रीमान अजय कुमार मिश्रा सर ने भरोसा दिलाया की साइबर सेल से जांच करा के सभी दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी साथ ही यह मांग किया गया है प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साहब को जान का खतरा है। सुरक्षा दिया जाना बेहद जरूरी है। धमकी देने वाले सभी लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाय।।। इस मौके पर अध्यक्ष जनाब नबाब खान (चित्रकूट जिला प्रभारी) आदिल सिद्दीकी जावेद खान शोसल मीडिया सब्बीर अली,सफात,अली, जहीर, जावेद अली,अली,मो.हसीब,मो.कुलसीब अली,इसाक अली लाल मोहम्मद आदि पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
अदिल सिद्दीकी
चित्रकूट जिला प्रभारी
उत्तर प्रदेश
#AIMIM
#AsaduddinOwaisi
#ShaukatAli



Subscribe to my channel