*राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबों पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई,आधा दर्जन ढाबों पर बिजली चोरी पकड़ी गई*

जसवंतनगर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों और अवैध मौरंग धुलाई केंद्रों पर बिजली चोरी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को विजिलेंस टीम ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया।
कार्रवाई का नेतृत्व कृष्ण कुमार अधिशासी अभियंता वितरण खंड सैफई ने किया, जबकि अभियान एसडीओ आनंद पाल सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ
टीम ने नगर क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लगभग डेढ़ दर्जन ढाबों की जांच की जांच के दौरान आधा दर्जन बिजली चोरी करते पकड़े गए एसडीओ आनंद पाल सिंह ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा की भविष्य में भी ऐसे छापे निरंतर चलाए जाएंगे। विजिलेंस टीम में जेई कौशल पांडेय, विजिलेंस जेई आलोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह, टीजी-2 दल और लाइनमैन स्टाफ मौजूद रहा।
कार्रवाई के बाद से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबा और होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। कई संचालकों ने मौके पर ही मीटर लगवाने और बकाया बिल जमा करने की बात कही।




Subscribe to my channel