ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खड़ी मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन

बिलासपुर के लालखदान के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषण हादसे में पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। राहत कार्य जारी।

बिलासपुर में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, कई यात्रियों की मौत 25 से अधिक घायल।

जानकारी के अनुसार, ये घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है। रेलवे अधिकारियों ने सभी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस हादसे पर रेलवे का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं।

रेल्वे विभाग द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है रेस्क्यू टीम अपनी कार्य कर रहे है।

रेलवे और स्थानीय रेस्क्यू टीम्स राहत कार्य में जुटी हैं. ट्रेन परिचालन ठप, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किया गया. हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी गठित की गई है.

आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता के लिए तैयार ।

रेलवे का बयान आया सामने

रेलवे ने इस हादसे पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16:00 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद रेलवे ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। रेलवे की ओर से जारी एक बयान में घोषणा की गई है। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रेल दुर्घटना के लिए दुख व्यक्त किया है।

 

REPORTER NILKANTH YADAV Bilaspur,Janjgir Chhattisgarh News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button