उत्तरप्रदेशस्वास्थ्य

Uttar Pradesh News मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति ने किया ऐतिहासिक राम बारात की आरती उतार किया स्वागत

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा:- मोतीगंज खाद व्यापार समिति छत्ता बाजार के व्यापारियों ने ऐतिहासिक राम बारात का किया जोशीला स्वागत तथा पुरुषोत्तम श्री राम की आरती उतार लिया भगवान श्री राम से आशीर्वाद समिति अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने कहा कि भगवान श्री राम के चरणों में जिसने भी अपने शीश को झुकाया है उसकी सारी मनोकामनाएं भगवान श्री राम ने पुरी की है माता सीता के विवाह के उपरांत भगवान श्री राम से जो भी उनके भक्त कुछ भी मांगता है वह उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं भगवान का स्वरूप धारण करने वाले व्यक्ति में भी भगवान श्री राम के लक्षण आ जाते हैं उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री राम बारात का स्वागत यह समिति लगभग 80 सालों से निरंतर करती चली आ रही है हमारे पूर्वज भी इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे कि आगरा में प्रेम भाव का संदेश जाता है कार्यक्रम में मीठे दूध का प्या लगाया गया जिसको सभी राम भक्तों ने ग्रहण किया तथा प्रसाद भी वितरण किया गया देर रात्रि तक चले स्वागत समारोह में व्यापारी समाज के विभिन्न लोगों ने हिस्सा लेकर अपने दायित्व को संपूर्ण रूप से निभाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के महामंत्री विष्णु स्वरूप अग्रवाल अरुण गुप्ता महावीर प्रसाद मंगल संत कुमार मंगल संजय गोयल हाजी इलियास अख्तर वारसी नियाजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button