उत्तरप्रदेशसहायता

Uttar Pradesh News उप जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन दिया गया

रिपोर्टर अंकित कुमार रामपुर उत्तर प्रदेश

रामपुर:-मिलक जनशक्ति लोक दल महिला मोर्चा ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के लिए दिया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम गंगवार ने बताया कि भारी वर्षा हो जाने के कारण जिन किसनो की फैसले पूरी तरह नष्ट हो गई उन किसानों को भरपाई के तौर पर मुआवजा दिलवाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों के यूनिट राशन कार्ड में दर्ज होने हैं या जिन लड़कियों की शादी हो गई है बाद मे मायके के राशन कार्ड से नाम हटवाना है या नए राशन कार्डों को बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो आपूर्ति विभाग के कर्मचारी यह कहकर टाल देते हैं की अभी साइड बंद है जब साइड चल जाएगी तब आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी राशन कार्डों को नहीं बनाया जाता जिला अध्यक्ष पूनम गंगवार ने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति आपूर्ति विभाग के कर्मचारी या अधिकारियों को पैसे देता है तो वह उन लोगों का राशन कार्ड तुरंत बना देते हैं उन्होंने यह भी कहा कि पैसे लेने के बाद तुरंत साइड खुल जाती है, इसलिए वेबसाइट खोलने या बंद होने का समय तय कराया जाए जिला अध्यक्ष पूनम गंगवार ने कहा की किसानों ने प्रधानमंत्री किसना सम्मान निधि के फॉर्म कृषि विभाग में जमा कर दिए हैं उनकी कुछ किस्त रुकी हुई हैं उन किस्तों को दिलवाने का आदेश पारित करके उनको प्रधानमंत्री किसना सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाया जाए और जिन लाभार्थियों के पक्के मकान बनने के लिए रह गए हैं ऑन लाभार्थियों की उच्च अधिकारियों से सर्वे कराकर नियम अनुसार आवास दिलाए जाएं ताकि वो लाभार्थिय भी भी पक्के मकान में रह सके और जिन गरीब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन चालू है उन गरीब लोगों के यदि पांच हजार से लेकर दस हजार तक का बिल हो जाता है तो बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काटकर नोटिस देते है और किसी अमीर उपभोक्ता का बिल वीस हजार रुपए या उससे अधिक हो तो उनके बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाते हैं उन गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बिजली कनेक्शन काटने या नोटिस भेजने पर गरीब अमीर दोनों एक समान होने चाहिए इस मौके पर जिला अध्यक्ष पूनम गंगवार, लक्ष्मी प्रजापति, सुल्तान बाग, सुमन, समर जहां, वेद प्रकाश, नारायणदास लालता गंगवार, आदि उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button