Uttar Pradesh News वन्दंन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम होली प्वाइंट एकेडमी भरथना में प्रातः 8 बजे सम्पन्न हुआ

ब्यूरो चीफ सागर कुमार इटावा उत्तर प्रदेश
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्बारा आज दिनांक 6 अक्टूबर2023 को गुरु वन्दंन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम होली प्वाइंट एकेडमी भरथना में प्रातः 8 बजे सम्पन्न हुआ जिसमें कालेज 13 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल व पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के 2 शिक्षकों व संस्थापक डॉ प्रदीप चन्द्र पाण्डेय को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके बाद 10 बजें पैरामाउंट स्कूल के 04 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल व पेन देकर सम्मानित किया गया। एवं 2 शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष डॉ आर एन दुबे सचिव श्री राम प्रकाश पाल संगठन सचिव श्री चन्द्रोदय उपाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर राठोर उपाध्यक्ष द्वितीय श्री सुशांत उपाध्याय उप कोषाध्यक्ष संजय माधवानी सम्मानित सदस्य आंनद कौशल श्री दिवाकान्त शुक्ला श्री अनिल श्रीवास्तव श्री विनोद पोरवाल श्री अशोक पोरवाल श्री कृष्ण कुमार पोरवाल श्री दिव्यांशु दुबे श्री विनोद दीक्षित श्री अमित अग्रवाल आदित्य पाण्डेय श्री कमल भाटिया श्री रज्जो बिहारी पोरवाल श्री लविश कौशल श्री योगेन्द्र कुमार सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही दोनों स्कूलों में वन्देमातरम् करके कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तथा राष्ट्रीय गान कर समाप्त किया गया।