छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

Chhattisgarh News 498 ए का असर दोनों परिवारों में पड़ता है – डॉ किरणमयी नायक छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय जनसुनवाई संपन्न

  रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

जांजगीर-चापा 26 मई 2023 छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज प्रदेश स्तर की 177 वी और जिले स्तर की 7 वीं जन सुनवाई हुई। जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित आज की जनसुनवाई में कुल 40 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। इस प्रकार जिले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय जनसुनवाई संपन्न हुई। आज के सुनवाई के दौरान उभयपक्ष उपस्थित दोनो पक्षों को सुना गया। आवेदिका का कहना है

कि एन एम पद पर कार्यरत है कोविड डयूटी के बाद रात में खाना खाने गयी हुई थी उस बीच स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा हुआ था। बाहर एक केस आया हुआ था जिसकी डिलीवरी बाहर हो गयी थी जिसको अंदर ले जाया गया इसके पश्चात अनावेदकगणों- गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया था। अनावेदकगण ने बताया कि आवेदिका अक्सर स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं रहती और डिलीवरी के केश बिगाड कर बिलासपुर भेजती है और हर केस में पैसा मांगती है। अनावेदकगणों के द्वारा मोबाइल से खिंचे घटनास्थल का फोटो और उसके साथ लिखित शिकायत की प्रति प्रस्तुत किया है अनावेदकगणों द्वारा यह भी बताया कि आवेदिका फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर जिसकी शिकायत पर आवेदिका निलंबित है। आवेदिका ने बताया कि नवम्बर 2022 से निलंबित है और प्रकरण उच्च कार्यालय में लंबित है। उपभयपक्षों के द्वारा घटना दिनांक के बाद विभिन्न स्थानों पर एक दूसरे की शिकायत करती है जिसका बयान भी हुआ है कोई प्रक्रिया भी चालू नहीं हुई है। आयोग का अभिमत है कि यह ग्रामीण स्तर

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button