ब्रेकिंग न्यूज़

विस्थापन के बाद मुंडा धौड़ा में घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू

52 परिवारों को रामकनाली के अलग-अलग इलाकों में बसाया जा रहा है। 

धनबाद, कतरास:

रामकनाली मुंडा धौड़ा के 52 परिवारों को वैकल्पिक स्थान पर बसाने के बाद प्रशासन ने पुराने घरों को तोड़ने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। विस्थापित परिवारों ने चिन्हित क्षेत्रों में नए घर बनाने का कार्य तेज कर दिया है।

प्रबंधन की ओर से इन परिवारों के लिए कई स्थानों पर जमीन चिन्हित की गई है, जिनमें रामकनाली कोलियरी कार्यालय के पीछे कुमारीजोर के पास का इलाका, बंद चार नंबर खदान परिसर, कोलियरी डिस्पेंसरी क्षेत्र और फिल्टर प्लांट के आसपास का स्थान शामिल है।

इसी क्रम में रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने मुंडा धौड़ा का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से अपील की कि वे चिन्हित जगहों पर ही घर निर्माण करें।या

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button