ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : डबाणी गाॅव में राजभाषा हिन्दी पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता का आयोजन

राजभाषा हिन्दी हमारे देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में महत्वपुर्ण सेतु प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोस्वामी

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही द्वारा रेवदर ब्लॉक के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय] डबाणी में राजभाषा हिन्दी पखवाडा पौषण माह हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान व जनकल्याणकारी योजनाओं पर संगोष्ठी] प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है यह दिवस हमें अपनी राजभाषा हिन्दी के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को जगाने के लिए मनाया जाता है। हम सभी को राजकीय व दैनिक जीवन के कार्यो में हिन्दी भाषा का सम्मानपुर्वक एंव गर्व से अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारे राजभाषा को बढावा मिल सके। गहलोत ने सरकार के 11 वर्ष पर उपलब्ध्यिों] प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व सुकन्या समृद्धि योजना पर भी जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य अशोक गिरी गोस्वामी ने कहाॅ कि हिन्दी सरल और सहज है व हमारे देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में महत्वपुर्ण सेतु है। प्राध्यापक हिन्दी लाडुराम ने कहाॅ कि हिन्दी आत्म सम्मान की प्रतीत है और यह जीवन के सभी पहलुओं से जुडी हुयी है। उन्होने कहाॅ कि हिन्दी में सभी भाषाओं का समावेश है। सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी ने सविधान के 75 वर्ष पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान एंव राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ्य रहने के लिए मोटे अनाज की उपयोगिता पर भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को ब्यूरो की ओर हिन्दी साहित्य की पुस्तक भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापक सुभाष कुमार व विधार्थी उपस्थित थे।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button