ब्रेकिंग न्यूज़

गुहीबांध मस्जिद कमेटी घोटाले में आमिर खान पर फूटा गुस्सा, भीड़ के घेरे में फंसे तो पुलिस ने बचाया

👉 कथित नटवरलाल आमिर खान पर कतरास में बवाल, भीड़ ने की रुपये लौटाने की मांग

👉 गुहीबांध मस्जिद कमेटी के 11 लाख गमन कांड में आमिर खान का खुला राज, पुलिस की मौजूदगी में मांगी माफी

👉 भीड़ के निशाने पर आए झामुमो नेता आमिर खान, मस्जिद कमेटी के सामने टेका सिर

धनबाद/कतरास:

गुहीबांध मस्जिद कमेटी के करीब 11 लाख रुपये गमन करने के आरोप में घिरे कथित झामुमो नेता आमिर खान रविवार की देर रात कतरास में दिखते ही लोगों के गुस्से का शिकार हो गए। मस्जिद पट्टी इलाके में उनके पहुंचते ही स्थानीय लोग उन्हें घेरकर रुपये लौटाने की मांग करने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कतरास पुलिस भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इसी दौरान समाज के प्रबुद्धजनों की पहल पर मौके पर बैठक बुलाई गई। बैठक में आमिर खान ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती कबूल की और रुपये लौटाने का आश्वासन दिया।

हालांकि, गुहीबांध मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने आमिर खान पर भरोसा करने से साफ इनकार कर दिया। भीड़ के दबाव और माहौल की गर्मी को देखते हुए पुलिस ने आमिर खान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button