ब्रेकिंग न्यूज़

ठेकेदार की मनमानी स्कूलों के सामने सफाई करने से किया मना नगर पालिका मौन जिम्मेदार कौन ?

ठेकेदार की मनमानी स्कूलों के सामने सफाई करने के लिए किया मना नगरपालिका मौन, जिम्मेदार कौन ? नीमकाथाना वार्ड संख्या 16 में स्थित गणेश मंदिर के पास साफ सफाई व्यवस्था नगर पालिका के तरफ से चौपट होती नजर आ रही है इस संबंध में जो सुबह झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी जिनको यहां लगाया गया है वे आधी दूरी स्कूल के सामने को छोड़कर के ही साफ सफाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती करके अपनी ड्यूटी संपूर्ण करके समय से पूर्व ही यहां से निजात पाने में लगे रहते हैं जब मोहल्ले वासियों ने इस संबंध में उन कर्मचारियों को सफाई के लिए कहा तो उन्होंने ठेकेदार के मना करने की बात का हवाला दिया कहा कि हमें ठेकेदार ने मना कर दिया है कि यहां सफाई नहीं करनी है जबकि गौरतलब है उसी रोड पर स्थित दो विद्यालय हैं और साफ सफाई की व्यवस्था बिल्कुल चौपट नजर आ रही है जिसमें अनेक प्रकार के मच्छर इत्यादि से फैलने वाले रोगों की संभावना अधिक होती जा रही है क्या नगर पालिका प्रशासन इन मौसमी बीमारियों की चपेट में लोगो को आने की ही राह देख रहा है जब मोहल्ले वासियों द्वारा संबंधित ठेकेदार से शिकायत करने की कोशिश की तो उनको बार-बार फोन किए जाने के बावजूद भी फोन उठा करके किसी प्रकार का कोई जवाब देना उचित ही नहीं समझा लोगों ने बताया कि या तो संबंधित ठेकेदार को चाहिए कि वह साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था करें अन्यथा उसकी जगह किसी दूसरे ठेकेदार को लगा करके साफ सफाई व्यवस्था करवाने में नगर पालिका प्रशासन सहयोग करें ऐसा नहीं किए जाने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button