जांजगीर चांपा की बलौदा ब्लाक की ग्रामपंचायत चारपारा में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और यातायात जागरूकता अभियान।।  विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला बलोदा ब्लॉक का आयोजन ग्राम चार पारा में मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र कुमार सिंह विधायक अकलतरा विधानसभा श्रीमती शारदा सनत देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदा

एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मानी भाई पटेल सरपंच श्री कमलेश मैना जनपद सदस्य श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र के द्वारा भगवान धनवंतरि जी के पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया डाक्टर श्रुति एवं डॉक्टर रितु श्रीवास्तव के द्वारा धनवंतरि वंदना एवं डॉक्टर उषा अग्रवाल ने आयुष ग्राम योजना की जानकारी और रक्तदान के महत्व होने वाले फायदे को बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ मधु शर्मा ने किया । शिविर में काढ़ा पैंपलेट वितरण रक्त परीक्षण एवं आयुर्वेद पद्धति रोग निदान कर दवा वितरण किया गया। शिविर में 327 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया
शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर छाया सिंह फार्मासिस्ट शंकरकंवर चौकीदार कुर्रे मोहन सिंघानी भारती सुनीता पुष्पा सिदार पीतांबर प्रेमलता ललिता प्रसाद एवं प्रेम कौशिक एवं ग्राम वासियों का योगदान रहा। आयुष शिविर के साथ आम जनता को यातायात संबंधित जागरूकता के लिए यातायात निरीक्षक श्री कमलेश सेंडे द्वारा आम जनता से ट्रैफिक नियम को पालन करने के लिए अनुरोध किया गया साथ ही हेलमेट पहनना एवं सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी गई।


शिविर में गणमान्य नागरिक श्री कन्हैया लाल राठौर श्रीमती ललिता पाटले श्रीमती शशि जगत श्री नवल किशोर सिंह जी श्री प्रीतेश शुक्ला एवं राजेंद्र कंवर जी का विशेष सहयोग रहा

 

REPORTER NILKANTH YADAV Bilaspur,Janjgir Chhattisgarh News

Back to top button