Chhattisgarh New : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य विषय “हिंदी की नई काव्य विधा सजल पर संवाद” रहा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री दिनेश चतुर्वेदी (साहित्यकार एवं एनसीसी प्रथम अधिकारी) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में प्रो श्वेता सिंह चंदेल ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें गर्व है कि हम इसे अपनी पहचान और संस्कृति का हिस्सा मानते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है और हमें इसे संजोकर रखना चाहिए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री दिनेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन का मूल विषय “हिंदी की नई काव्य विधा सजल” के पूर्व हिंदी बोलचाल की सामान्य भाषा में व्याप्त अशुद्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान समय में समाज में सामाजिक बुराइयों के वर्चस्व पर भी चर्चा की और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।श्री दिनेश चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के प्रभाव को कम करने के लिए भी प्रेरित किया और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए जागरूक किया। इसी कड़ी में अपने मूल विषय पर आते हुए कहा कि सजल एक ऐसी विधा है जो हिंदी भाषा के प्रति समर्पण और प्रेम को दर्शाती है। कवियों का सजल की ओर आना हिंदी भाषा के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर करता है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश चतुर्वेदी को श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल की प्राचार्य डॉ शिखा सिंह एवं संस्था सचिव अंकित जैन ने सप्रेम प्रतीकात्मक भेंट प्रदान किया। इस कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी, डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, दुर्गा टण्डन,श्वेता सिंह चंदेल, संध्या सिंह, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, राहुल राठौर,अर्जुन दास मोहले,संजना भास्कर,सोनम साहू,सरिता पटेल,प्रिया खरे,श्रद्धा राठौर,भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप,अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,हितेश्वरी कश्यप, कृष्णकांत चंद्राकर,समरीन मिर्जा,मनीष गंधर्व,आकाश दास,नीरज निर्मलकर,बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप,राजेश कश्यप, एवं छात्र/छात्राओ के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह था। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो अरविंद कुमार मिरी एवं मंच का सफल संचालन प्रो राहुल राठौर के द्वारा किया गया।