
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
ग्रामीण विकास हरियाणा सरकार की प्राथमिकता देवेंद्र बबली इसी वर्ष प्रदेश में 1000 व्यामशाला खोली जाएंगी समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव भी रहे मौजूद नांगल चौधरी 14 मई। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास हरियाणा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विकास कार्य करवा रही है। इसमें सभी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी एक टीम के तौर पर कार्य करें। श्री बबली रविवार को जिले के गांव मूलोदी में आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विकास एवं पंचायत मंत्री का विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव मूलोदी में ग्राम पंचायत की मांग पर पीएचसी, सामुदायिक भवन, ग्राम सचिवालय, ई लाइब्रेरी, व्यामशाला, जोहड़ की रिटेनिंग वॉल तथा विभिन्न गलिय