ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीबीआई ने मुंबई में तैनात कस्टम सुपरिटेंडेंट को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

Maharashtra: मुंबई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सहार एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई में तैनात कस्टम विभाग के एक सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उस पर एक कस्टम हाउस एजेंट फर्म से 10 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है ताकि उनके कार्गो की क्लीयरेंस में कोई दिक्कत न हो. सीबीआई ने इस मामले में आरोपी कस्टम अधिकारी और कुछ अज्ञात सरकारी व निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुपरिटेंडेंट का नाम कृष्‍ण कुमार बताया जा रहा है.

1 अगस्‍त तक दर्ज हुई गवाही शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अधिकारी हर इंपोर्टेड सामान के किलो के हिसाब से 10 रुपये की दर से रिश्वत की मांग कर रहा था, अपने लिए और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर भी. शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब रिश्वत देने से इनकार किया गया तो आरोपी अधिकारी ने धमकियां दीं. साथ ही जानबूझकर सामान की क्लीयरेंस रोक दी. CBI की टीम ने 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कई बार स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में शिकायत की पुष्टि की.

जांच अभी जारी है बातचीत की रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों से यह साफ हुआ कि आरोपी ने पहले से क्लीयर हुए माल के एवज में 6 लाख रुपये (जिसमें 5.80 लाख रुपये सीनियर अधिकारियों के लिए और 20 हजार रुपये अपने लिए) की रिश्वत मांगी थी. वर्तमान में रोके गए माल को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी. इसके अलावा, भविष्य में आने वाले माल की स्मूथ क्लीयरेंस के लिए भी प्रति किलो 10 रुपये रिश्वत तय की गई थी .CBI ने 2 अगस्त को ट्रैप बिछाकर आरोपी को 10,20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 6 अगस्त 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

Thane Maharashtra News @ Bureau Chief Mohammad Gulzar Ali

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button