Bhopalस्वास्थ्य

“दक्ष आयुष्मान” पहल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भुवनेश्वर में आयोजित चिंतन शिविर में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय सम्मान

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार को आयुष्मान भारत निरामयम योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए एंटी-फ्रॉड एक्शन श्रेणी में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के भुवनेश्वर में आयोजित चिंतन शिविर 2026 में अभिनव “दक्ष आयुष्मान” पहल के लिए मध्यप्रदेश को पुरस्कृत किया गया। चिंतन शिविर में देशभर के स्वास्थ्य क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस फॉर फ्रॉड नीति और निरंतर निगरानी व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल पात्र हितग्राहियों तक ही पहुँचे और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाए। “दक्ष आयुष्मान” पहल मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार, सुशासन और प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि “दक्ष आयुष्मान” पहल के माध्यम से मध्यप्रदेश ने आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत फ्रॉड की पहचान, रोकथाम एवं त्वरित कार्रवाई के लिए एक मजबूत और तकनीक-आधारित प्रणाली विकसित की है, जिससे योजना की पारदर्शिता और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button