गोण्डा /मनकापुर विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी संपन्न
रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा

गोण्डा /कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत विकासखंड मनकापुर के ग्राम बल्लीपुर में विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य ने कृषकों से जैविक खेती अपनाने का आवाह्न किया । डॉ. एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने खेती से अधिक आय प्राप्त करने के लिए औद्यानिक फसलों की खेती करने का आवाह्न किया । उन्होंने बताया की औद्यानिक फसलों में बागवानी,सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मसाले एवं सजावटी पौधों की खेती कर किसान भाई ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने रबी फसलों गेहूं, सरसों, चना, मटर, मसूर में सम-सामयिक कार्य, नैनो उर्वरकों का प्रयोग, फसल अवशेष प्रबंधन, प्राकृतिक एवं जैविक खेती आदि की जानकारी दी । डॉ. डी. के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने दुग्ध पालन व्यवसाय, कुक्कुट पालन, पशु टीकाकरण आदि की जानकारी दी । रवि प्रताप सिंह एडीओ एजी ने कृषि विभाग 1द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि निवेशों में देय अनुदान एवं उपलब्धता आदि की जानकारी दी । रोहित कुमार सिंह बीटीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री, कमलेंद्र सिंह ने कृषि यंत्रीकरण योजना में देय अनुदान, आशीष कुमार शुक्ला ने कुसुम योजना आदि की जानकारी दी । कृषि प्रदर्शनी में सुनीत उपाध्याय पारादीप फास्फेट लिमिटेड, विभाकर तिवारी इफको, तिलक राम गुप्ता पारले-जी आदि ने उन्नत कृषि तकनीक का स्टाल लगाकर जानकारी दी । किसान गोष्ठी में मनोज कुमार पांडे सहित प्रगतिशील कृषकों राधेश्याम सिंह, विजय प्रताप सिंह, मो.अकील, रामतेज यादव, रामधनी, मोतीलाल, श्रीमती किरन मौर्या, श्यामकली आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । मंच का संचालन एसपी शर्मा सेवानिवृत कृषि विशेषज्ञ द्वारा किया गया तथा खेती से संबंधित जानकारी दी गई ।

Subscribe to my channel