राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ की दी देशवासियों को शुभकामनाऐं

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
संत नगर – बजरंग सेना समिति ने प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय वर्षगांठ के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभु श्री राम नाम की कापी बच्चों को दी जा रही है एवं श्री राम नाम कापी में लिखने का जन जन तक संदेश दिया जा रहा है जो भी श्री राम नाम कापी में लिखकर देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। शुभकामनाऐं देने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, समाजसेवी महेश खटवानी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी,, अर्चक पुरोहित पण्डित राज कुमार गर्ग, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राज कुमार धानुक, रमेश कुमार तोलानी, विष्णु नाथानी, बृजकिशोर सेन, राजेश केवलानी, हनी देवानी, शम्मी गंगवानी, खेमचंद निहचलानी, महेश दयारामानी आदि शामिल है।




Subscribe to my channel