ब्रेकिंग न्यूज़

सरस्वती पूजा को लेकर जोगता थाना में शांति समिति की बैठक, विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

👉जोगता थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर सहमति

👉सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन सख्त, विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर रोक

👉असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, जोगता थाना प्रभारी की दो टूक चेतावनी

👉भाईचारे और सौहार्द के साथ सरस्वती पूजा मनाने की अपील, नियमों का पालन अनिवार्य

धनबाद/जोगता।

आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था के अनुरूप संपन्न कराने को लेकर बुधवार दिनांक 21 जनवरी 2026 को जोगता थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन कुमार ने की, जबकि संचालन भोलाराम द्वारा किया गया।

बैठक में जोगता (सिजुआ) क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समितियों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। इस दौरान जसीम अंसारी ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

थाना प्रभारी पवन कुमार ने सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित मार्ग, समय एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि जोगता (सिजुआ) क्षेत्र में सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के साथ मनाए जाते रहे हैं और आगे भी इस परंपरा को कायम रखा जाएगा।

थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

अंत में पुलिस प्रशासन की ओर से आम जनता से अपील की गई कि वे शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से सरस्वती पूजा संपन्न कराएं तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि पर्व सौहार्द के माहौल में संपन्न हो सके।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button