Bhopal

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के मिले निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

संभागायुक्त संजीव सिंह ने बुधवार को लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व की सर्वोच्च गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आगामी 26 जनवरी को लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह में सम्मिलित होने वाले अतिथियों और आगंतुकों को कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने झांकियों के निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए प्रतिपल कार्यक्रम का पूर्णत: पालन के भी निर्देश दिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा और संस्कृति विभाग को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तुति निर्धारित समय में ही की जाएं।संभागायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लाल परेड ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने वाले स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बस में एक जिम्मेदार व्यक्ति को बिठाया जाए, जिम्मेदारी के साथ बच्चों को सुरक्षित आना एवं पहुंचना सुनिश्चित करे एवं उनको स्वल्पाहार भी समय पर मिले, आठ बजे तक सभी बस लाल परेड ग्राउंड पर पहुंच जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्कृति विभाग की झाकियों की नियत समय सीमा पर हो, झाकियों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। बैठक में संभागायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस, एसएएफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, संस्कृति एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा अब तक की गई तैयारियों के संबंध में पूछताछ की तथा निर्देश दिए कि शेष रहे कार्य तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button