जिला पुलिस बस्तर द्वारा महारानी अस्पताल में निशुल्क रक्तदान शिविर

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग मार्गदर्शन पर यातायात जगदलपुर द्वारा दिनांक 21/1/2026 को निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

जिसमें पुलिस विभाग & परिवार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग , श्रीमती सृष्टि महेश्वर नाग, रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया,एवम यातायात जगदलपुर,कोतवाली थाना,पुलिस लाइन से नव आरक्षक, DRJ, बस्तर फाइटर के अलावा सामाजिक संगठन रोटरेक्ट क्लब से अमन मोदी, आसिफ खान, बस्तर बाइकर क्लब प्रिंस जॉन, इन सेन क्लब गौरव राव, इनरव्हील क्लब सरिता थॉमस जगदलपुर व इनके क्लब के सदस्य (कुल 39 लोगों )द्वारा महारानी अस्पताल में आकर निशुल्क रक्तदान किये। रक्त दान करने का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना के घायल या अन्य जरूरत मंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। और उनकी अमूल्य जीवन को बचाई जा सके।

इस रक्त दान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद, ब्लड बैंक प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर ठाकुर , यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग , रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत, यातायात से राजकुमार आड़ील , यतेंद्र देवांगन , प्रकाश देवांगन व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा सभी रक्तदानदाता के कार्यों की प्रशंसा कर आगे भी मानव सेवा के हित से जुड़े कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया।

अभी हाल ही में कुछ माह पूर्व पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने भी निःशुल्क रक्त दान कर आम जरुरतमंद के जीवन की रक्षा हेतु समर्पित किए हैं। आप देखते होंगे कई बार सड़क दुर्घटना होने वाले व्यक्ति को चोट लगने के कारण शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण जान जाने का खतरा भी बना रहता है । इसलिए किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त के कमी का सामना न करना पड़े। समय पर उन्हें रक्त उपलब्ध हो और उसकी जीवन बचाई जा सके यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य था ।

पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा आम जनता से अपील की आम जरुरतमंद की मददत करने निशुल्क रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में लोगों की अमूल्य जीवन बचाने में सहयोग करें।
Subscribe to my channel