ब्रेकिंग न्यूज़

एसपी धमतरी के निर्देश पर सिहावा पुलिस की सख्ती, उड़ीसा ले जाए जा रहे गौवंश को कराया मुक्त अवैध गौ-तस्करी करते 06 आरोपी गिरफ्तार, 16 गौवंश सुरक्षित बरामद

क्रूरता पूर्वक गौ-तस्करी पर कड़ा प्रहार, सिहावा पुलिस ने 06 तस्करों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

 

एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिहावा पुलिस द्वारा अवैध गौ-तस्करी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

*संक्षिप्त विवरण*

थाना सिहावा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा गौवंश की अवैध तस्करी कर उन्हें उड़ीसा की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सिहावा पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई।

मौके पर 06 व्यक्तियों द्वारा 10 नग गाय, 04 नग बछड़ा एवं 02 नग बछिया को रस्सियों से बांधकर, बिना दाना-पानी के, क्रूरता पूर्वक डंडों से मारते हुए जबरन हांककर ले जाया जा रहा था।

पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपियों से नाम-पता पूछताछ की गई।

आरोपियों द्वारा गौवंश की खरीदी-बिक्री अथवा परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, तथा यह स्वीकार किया गया कि उक्त पशुओं को रायघर (उड़ीसा) पशु बाजार में विक्रय करने हेतु ले जाया जा रहा था।

घटना के दौरान आरोपी सुकनाथ सतनामी द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक OD-24-L-3202 को भी जप्त किया गया है।

आरोपियों द्वारा पालतू गौवंश को अवैध रूप से एवं क्रूरता पूर्वक परिवहन कर विक्रय किया जा रहा था, जो दंडनीय अपराध है।

उक्त कृत्य पर थाना सिहावा में अप०क्र० 06/26 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी 06 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

● *गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम*

*(01)* उष्तम मधुमंखी पिता अखिल मधुमंखी, उम्र 23 वर्ष, साकिन ढोरापारा रायघर, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)

*(02)* सुकनाथ चतुर्वेदी पिता बुधे चतुर्वेदी, उम्र 30 वर्ष, साकिन ढोरापारा रायघर, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)

*(03)* सुरज बघेल पिता सोनराज बघेल, उम्र 20 वर्ष, साकिन ढोरापारा रायघर, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)

*(04)* लोकेश्वर सोनबेर पिता जागेश्वर सोनबेर, उम्र 23 वर्ष, साकिन छिपलीपारा, थाना नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

*(05)* विजय सेवई पिता कृष्ण सेवई, उम्र 30 वर्ष, साकिन छिपलीपारा, थाना नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

*(06)* कृष्णा सेवई पिता बनियाराम सेवई, उम्र 54 वर्ष, साकिन छिपलीपारा, थाना नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button