*स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वाधान में दिव्यांगजनों को बांटे गए कंबल*

भरथना
स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वाधान में कमेटी के सदस्यों द्वारा दिव्यांगजनों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद और विकलांग व्यक्तियों को सर्दी से राहत प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रामदवन मौर्या एवं थाना प्रभारी विक्रम सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव उर्फ गुल्लू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता सिंह रहीं, जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद विचार मंच के इस सामाजिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और सेवा भावना को मजबूत करते हैं। कंबल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर कमेटी के विशिष्ट सहयोगी एवं समाजसेवी संजीव यादव (पूर्व सैनिक), इलायकेदार (पूर्व सैनिक), डॉ. सुरेंद्र प्रताप गुप्ता, भगवंत सिंह, जयवीर सिंह यादव, हरि किशन, अधिवक्ता विनोद यादव, अधिवक्ता हाकिम सिंह यादव, अधिवक्ता उपेन्द्र सिंह चौहान, कमलेश यादव, नीटू तिवारी, अश्वनी गुप्ता, महेंद्र सिंह (प्रधान), हरिओम गुप्ता एवं अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Subscribe to my channel