Uttar Pradesh News ददरौल उपचुनाव में PDA के फार्मूले के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी सपा
लोध बिरादरी के अवधेश वर्मा के लिए अखिलेश ने भरी हामी मंगलवार को लखनऊ में सपा की एक बैठक में अखिलेश यादव ने अवधेश वर्मा को दिखाई हरी झंडी

रिपोर्टर अंकित कुमार वर्मा शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी अपने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के फार्मूले के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। सपा इसी फार्मूले के साथ इस सीट पर प्रत्याशी का चयन करने वाली है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी स्थित सपा मुख्यालय में हुई एक बैठक में इस बात पर जोर भी दिया गया। पिछड़ों में लोध बाहुल्य ददरौल विधानसभा में सपा के पास इसी सीट से पूर्व विधायक अवधेश वर्मा सबसे फिट कैंडिडेट के रूप में बैठते हैं।
मंगलवार को लखनऊ में सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई थी। जहां सभी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राय मशवरा किया गया। इसके अलावा जिन सीटों पर उपचुनाव होने है उसपर भी बात की गई। शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हो गई। ऐसे में इसपर भी उपचुनाव होना है। सपा इस सीट पर PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के फार्मूले के साथ जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी पर दांव लगाएगी। पार्टी सूत्रों की माने सपा ददरौल सीट से लोध बिरादरी वाले पूर्व विधायक अवधेश वर्मा को इस रण में उतार सकती है। लखनऊ में मीटिंग खत्म होने के बाद अवधेश वर्मा ने अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें पॉजिटिव मैसेज प्राप्त हुआ है। सूत्र बताते हैं अखिलेश यादव भी पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा को इशारा दे चुके हैं। वहीं, अवधेश वर्मा अभी भी लखनऊ में डेरा जमाए हैं, पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद वह प्रत्याशी के रूप में अपना आवेदन पार्टी नेतृत्व को सौंपेगे।
@followers Akhilesh Yadav Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav Dimple Yadav