उत्तरप्रदेश

*स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारी बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र*

स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारी बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

जसवंतनगर

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को क्षेत्र के एक होटल में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

 गेस्ट हाउस में मीटिंग करते हुए

मानवेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती और जनसंपर्क ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नए मतदाता जोड़ने और क्षेत्र में जनजागरण अभियान को प्रभावी रूप से चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगामी विधान परिषद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में योगदान दे।

बैठक में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिला सह संयोजक व मंत्री रजत चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू, मण्डल अध्यक्ष संजय मिश्रा, जितेंद्र तोमर शीलू, पुष्पेन्द्र अग्निहोत्री, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश गुप्ता, राहुल राज वर्मा, लज्जाराम प्रजापति, सुदेश शर्मा, रामशरण धनगर, श्रेयस मिश्रा,हासिम अंसारी दीपक धाकरे, ध्रुवेश तोमर, सुमित जोशी, उमा सागर, कीर्ति भदौरिया, राधा मिश्रा, पंकज शाक्य, उमेश शाक्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में चुनावी रणनीति, संगठन सुदृढ़ीकरण और मतदाता जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से संगठन मजबूत होगा और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी से एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button