*थाना निचलौल पुलिस द्वारा NBW से सम्बंधित 01 वारंटी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे
विशेष अभियान वांछित/वारंटीयो की गिरफ्तारी के तहत थानाध्यक्ष निचलौल के नेतृत्व में वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा NBW मुकदमों से सम्बंधित 01 वारंटीयों की गिरफ्तारी की गयी है।
*वारंट का विवरण क्रमश:-*
1. मु0नं0 4918/18 धारा 323, 504 भादवि से संबन्धित अभियुक्त 1. चिरकू उर्फ चिनकू पुत्र तिलकधारी उम्र 50 वर्ष निवासी बैदौली थाना निचलौल जनपद महराजगंज को ग्राम
बैदौली से गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*वारंटी का नाम-*
1. चिरकू उर्फ चिनकू पुत्र तिलकधारी उम्र 50 वर्ष निवासी बैदौली थाना निचलौल जनपद
महराजगंज
*गिरफ्तारी का स्थान-*
गिरफ्तारी का दिनांक- 17.10.2025
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 अमित विश्वकर्मा, का0 राकेश यादव, का सुनील यादव