*महराजगंज।* आज दिनांक 17.10.2028 को *थाना निचलौल क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरचौली* में थाना स्थानीय मिशन शक्ति टीम में म0 उ0 नि0 नन्दिनी यादव, म0उ0नि0 वन्दना कुमारी , म0का0 संध्या साहनी व PGSS टीम के द्वारा आयोजन करके महिलाओं और बालिकाओं के समस्याओं की जानकारी करते हुए सुरक्षा, आत्मनिर्भरता के संबंध में जागरूक किया गया तथा महिलाओं /बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के संबंध में महिलाओं और बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा समाज में हो रहे आपसी पारिवारिक विवाद व महिला संबंधित अपराधो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्प लाइन नं1090,1076,112,181, 102,10, तथा 1098,1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई ।