ब्रेकिंग न्यूज़

पराली जलाने पर जिलाधिकारी का सख्त रुख… किसानों को वैकल्पिक उपाय अपनाने के लिए जागरूक करने के दिए निर्देश

रिपोर्टर पूजा राजपूत बरेली

पराली जलाने पर जिलाधिकारी का सख्त रुख… किसानों को वैकल्पिक उपाय अपनाने के लिए जागरूक करने के दिए निर्देश बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पराली और कृषि अपशिष्ट जलाने की रोकथाम हेतु गठित समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि पराली जलाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और किसी भी घटना पर कड़ी कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि पराली जलाना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को पराली के वैकल्पिक प्रबंधन उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए, जैसे डिम्पोजर आदि उपलब्ध कराना।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सेटेलाइट निगरानी के माध्यम से पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखी जाएगी, और किसी भी रिकॉर्ड की गई घटना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जनजागरूकता अभियान के तहत गांवों में चौपाल, प्रचार वाहन, पोस्टर-बैनर और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर किसानों को इस समस्या के बारे में sensitization किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला कृषि अधिकारी और सभी उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए नाक जनपद को पराली जलाने की समस्या से मुक्त

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button