आ रहे हैं त्योहार सब रहें तैयार-पुलिस अधीक्षक*
*आ रहे हैं त्योहार सब रहें तैयार-पुलिस अधीक्षक*
✅ *-बुद्धा सभागार कलेक्ट्रेट में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*
✅ *-जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश*
✅ *-बैठक में सभी धर्म के सदस्यों से जानीं उनकी समस्याएं*
✅ *-आगामी त्यौहार धनतरेस दीपावली, लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन, गोवर्धन पूजा, भैयादूज एवं डाला छठ के पर्व*
*महाराजगंज।* आगामी त्योहारों के लिये पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा है। त्यौहारों को देखते हुए शुक्रवार को पीस कमेटी की मीटिंग बुद्धा सभागार कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व प्रशासन के कर्मियों को हर तरह से तैयार और एलर्ट मोड में रहने के लिये कहा है।
बुद्धा सभागार कलेक्ट्रेट में हुई पीस कमेटी की मीटिंग में जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी विभागों के अधिकारियों से त्योहारों पर सफाई, पानी, बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मीटिंग में उपस्थित कई धर्म गुरु से उनकी समस्या और पुलिस प्रशासन से अपेक्षा के बारे में भी जानकारी ली गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आगामी त्यौहार जैसे- दीपावली, लक्ष्मीपूजा धनतरेस दीपावली, लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन, गोवर्धन पूजा, भैयादूज एवं डाला छठ पर्व पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस कर्मी हर एक गतिविधि पर बारीक नजर रखें, कोई भी आपत्तिजनक और असामान्य हरकत होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करें। किसी भी घटना या सूचना को हल्के में न लें। बैठक में उपस्थित सभी धर्म के सदस्यों से उनकी समस्याएं जानीं और जिसने जो भी समस्या बताई उसका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
सभी प्रमुख पूजा एवं कार्यक्रम स्थलों और सार्वजनिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। अग्निशमन विभाग एवं क्यूआरटी के कर्मचारियों को पूजा स्थलों और घाटों के आसपास तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की आग की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। किसी भी नई परंपरा या रिवाज की अनुमति नहीं दी जाएगी जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करती हो। सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग्स आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने पर चर्चा की जा रही है और सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की जा रही है।