ब्रेकिंग न्यूज़

एक दिन की अलीगंज थाना प्रभारी बनी कक्षा 12 की छात्रा पायल मौर्य, सुनी जन समस्याए

अलीगंज थाना प्रभारी बनीं छात्रा पायल मौर्य ने जनसुनवाई के दौरान अधीनस्थों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत प्रताप किसान इंटर कॉलेज की कक्षा-12 वीं की छात्रा पायल मौर्य पुत्री मुन्नालाल मोर्य निवासी किदौना को एक दिन का अलीगंज थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान छात्रा द्वारा अलीगंज थाना कार्यालय में जनसुनवाई की गयी तथा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया अलीगंज थाना प्रभारी पायल ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने बालिकाओं की शिक्षा में अत्यंत सहायक भूमिका निभाई है। पायल मौर्य ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर अवश्य दिलाएँ तथा इस दिशा में पुलिस स्टाफ को भी अभिभावकों को जागरूक करना चाहिए।इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक व्यवस्था की समझ विकसित करती है, जिससे वे भविष्य में सशक्त नागरिक बन सकेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने कहा कि बालिकाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने से उनका मनोबल बढ़ता है और समाज में यह संदेश जाता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पायल मौर्य अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर अलीगंज थाना के गांव किदौना का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आमजनता और अलीगंज थाना वासियों के लिए भी प्रेरणास्रोत रहेगा, जिससे यह संदेश जायेगा कि बेटियाँ आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकतीय हैं।
इस अवसर पर अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, एसआई मुकेश कुमार,एसआई राजेश कुमार यादव, हेड मोहर मुकेश कुमार यादव, महिला हेड कांस्टेबल चित्रा आदि उपस्थित रही

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button