उत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News दवा दुकान से तीन दिन में छूट के बोर्ड नहीं हटाए तो कार्यवाई

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन ने रामघाट रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की जिसमें ड्रग विभाग के अधिकारियो ने भी हिस्सा लिया अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा कि कुछ दवा कारोबारी दुकानों के बाहर 30 से 40% तक की छूट का बोर्ड लगाकर दवा बेच रहे है जिससे अन्य दवा कारोबारी के व्यापार पर प्रभाव हो रहा है सहायक आयुक्त (औषधि ) अलीगढ़ मंडल पूरन चंद्र ने कहां के 3 दिन के अंदर दवा कारोबारी दुकानों के बाहर लगे छूट के बोर्ड हटा ले इसके बाद फार्मेसी एक्ट के तहत उन दुकानों में दबाव की गुणवत्ता की जांच की जाएगी शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा कि दवा कंपनियां थोक कारोर्बरियों को 8 से 10% और रिटेल कारोबारी को 16 से 20% तक का मुनाफा देती है इससे ज्यादा छूट दवाओ पर पर कारोबारी कैसे दे रहे हैं पदाधिकारी ने कहा की ऐसे कारोबारी या तो बैक क्लिक दबाए हॉस्पिटल सप्लाई या उधो मनी दावों की बिक्री कर रहे हैं जिससे मरीजों को मिलने वाली दवाई संध गिद्ध है मरीजों में भी ब्रह्म की स्थिति पैदा हो रही है ड्रग विभाग ऐसे कारोबारियो को चिहीनत कर जांच करें इस मौके पर उपाध्यक्ष आमिर आबिद

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button