Uttar Pradesh News पुरानी रंजिश के चलते आग ताप रहे परिवार पर हुआ जानलेवा हमला चार घायल ,महिला की हालत गंभीर,मुकदमा दर्ज,

रिपोर्टर संजय सिंह भीरा खीरी उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी के थाना भीरा छेत्र ग्राम बोझवा का एक परिवार शुक्रवार की शाम घर के आंगन में बैठकर आग ताप रहा था तभी वहां पर कुछ अराजक तत्वों ने पुरानी रंजिश के चलते विपछ नागेश,सुखदेव,मनीष ने तलवार हंसिया, बांका से प्रहार कर दिया।
जिसमें चार घायल हुए हैं एक महिला बताई जा रही है जिसकी हालत गंभीर है महिला के सर में तकरीबन 25 टांके आए हैं बचने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।
मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना भीरा का बताया जा रहा है घर पर आग ताप रहे लोगों पर कुछ विपक्षी ने एक परिवार पर आक्रामक प्रहार कर दिया है जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल लोगों ने थाना भीरा में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक को जेल भेज दिया गया है।
किंतु सफेदपोशी के दबाव के चलते अभी तक एक की गिरफ्तारी हो सकी है और बाकी लोग फरार हैं।
सफेदपोश के संपर्क में होने के कारण विपक्षी अभी भी हसिया कटारी व तलवार लेकर घर के आसपास मंडरा रहे हैं