उत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुंची चांदपुर लखपतराय,लोगों ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश

विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत चांदपुर लखपत राय में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आज शनिवार को दोपहर 2 बजे चांदपुर लखपत राय में पहुंची जिसका लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी एलईडी के माध्यम से सुना तथा सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के साथ बाबूलाल शास्त्री, कमलेश पाण्डेय,यूपी सिंह , जनार्दन तिवारी,बेद प्रकाश दूबे,केके सिंह आदि अतिथयों ने कार्यक्रम में सिरकत की । मुख्य अतिथि रमापति शास्त्री ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बाल विकास द्वारा संचालित गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में विधायक ने गर्भवती महिलाओं को फल व पोषण पोटली देकर सम्मानित किया। धात्री महिलाओं के 6 माह पूरा कर चुके बच्चों को विधायक ने अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्राशन करवाया तथा सभी उपस्थित महिलाओं से नवजात शिशु के छह माह पूरा होने के पश्चात अपने बच्चों को हल्का सुपाच्य भोजन अवश्य खिलाने की अपील की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच सके इसमें किसी जाति धर्म मजहब नहीं, बल्कि पात्रता के अनुसार सबका साथ-सबका विकास के तर्ज पर देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। पूर्व की सरकारों में योजनाएं तो बनती थी किंतु जनता तक पहुंचते पहुंचते योजनाएं विलुप्त हो जाती थी जबकि वर्तमान सरकार में किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन वृद्धा पेंशन शौचालय आदि का लाभ लाभार्थी के सीधे खाते में मिल रहा है। सरकार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों को 5 लाख रुपए तक फ्री उपचार करवा रही है। सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना फ्री राशन वितरण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी सैकड़ो योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसका सीधा लाभ लाभार्थियों को पहुंच रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग का सहयोग रहा,
इस मौके पर कार्यक्रममे खण्ड विकास अधिकारी विजय कान्त मिश्रा,नोडल अधिकारी एडीओ आईएसबी विष्णु प्रजापति,एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव,सचिव अनिरुद्ध यादव, कृषि विभाग से कमलेन्द्र सिंह, आ०बा०कार्यकत्री सरोज शुक्ला, सहायिका सुशीला देवी, सुनीता देवी, प्रेमलता, एएनएम सुभावती शुक्ला,आशा सत्यभामामिश्रा,ग्राम प्रधान सीमा देवी, कोटेदार प्रतिनिधि हिमांशी मिश्रा,राम भवन मौर्या मंडल अध्यक्ष (पिछड़ा मोर्चा) राकेश कुमार गुप्ता प्रधान बल्लीपुर ,राम जनम प्रधान वरसैनियां , पंचायत विभाग से सुनील श्रीवास्तव दीपक कुमार मिश्रा , शिक्षा विभाग से कमलाकांत श्रीवास्तव, सीमा तिवारी सहित गांव के तमाम महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button