उत्तरप्रदेशधर्म

Uttar Pradesh News सरकार सैयदना के वसीले से होती है मुराद पूरी रिजवान बाग

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा हजरत शाह अमीर अबुल उल्लाह की दरगाह पर आज महान फातिहा का आयोजन किया गया फातिहा आ गई सिलसिले के मुरीदन द्वारा की गई दरगाह के महफिल खाने में महफिले कव्वाली बाद नमाज असर की गई वही बाद नमाज मगरिब सैयदना सरकार की मजार पर चादरपोशी गुलपोशी की गई तथा बाद नमाज ईशा हैदराबाद वालों की कोठी पर लंगर भी तकसीम किया गया फातिहा में आए हुए आ गई मुरीदो से कमेटी अध्यक्ष रिजवान बैग ने कहा कि वालियों के दरबार में हाजिरी लगाने से ही दिल की मुरादे पूरी होती है इन वाली अल्लाह हूं के वसीले से अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सभी की दुआओं को कुबूल फरमाता है क्योंकि इन वली अल्लाह ने अल्लाह को राजी करने के लिए अपना पूरा जीवन अल्लाह की इबादत में गुर्जर दिया और अल्लाह को राजी करने के लिए अल्लाह रब्बुल इज्जत की इबादत इस तरह से की जैसे यह वाली अल्लाह को दुनिया से कोई वास्ता नहीं है इन वाली अल्लाहू ने दुनिया को अपनी जिंदगी से निकाल दिया था और अल्लाह तबारक ताला की इबादत में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी और अल्लाह तबारक ताला ताला इनसे राजी हो गया इन वाली अल्लाह से हमको भी मोहब्बत रखनी चाहिए जिससे कि हम सभी का नाम इन वाली अल्लाहू की लिस्ट में शामिल हो जाए और हमारी भी अल्लाह रब्बुल इज्जत इन वाली अल्लाह हू के वसीले से बख़्शीश फार्मा दे ताकि हमारी दुनिया और आखिरत संवर जाए हम सभी को अल्लाह की हर मखलूक मखलूक से मोहब्बत करनी चाहिए क्योंकि अल्लाह तबारक ताला ने कुराने पाक में फरमाया है कि मेरी मखलूक से मोहब्बत करो इसीलिए हम सभी को मखालू के अल्लाह से मोहब्बत करनी चाहिए फातिहा में मुख्य रूप से सैयद हुजूर अली मोइनुद्दीन इस्लाम खान आ गई एडवोकेट दाऊद एडवोकेट मुबीन उद्दीन वसीमुद्दीन रियाजुद्दीन शानू हाजी अल्ताफ हुसैन आदि लोग शामिल रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button