Uttar Pradesh News सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत के लोगों की आंखों में झोंक रहा धूल बता रहा एसडीएम साहब के बंगले पर लगी ड्यूटी

ब्यूरो चीफ अनुभव शाक्य शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर:- जैतीपुर गढ़िया रंगीन क्षेत्र के रामपुर में नहीं हो पा रही सफाई नालियां पड़ी जलमग्न एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा अभियान चला रहे हैं वहीं पर सफाई कर्मचारी की चलती हुई मनमानी गांव रामपुर में साफ सफाई न होने पर नालियों में जो जल भरा है वह पूरी तरीके से रोड पर फैल कर रोड को जल मग्न कर रहा है वहीं पर ग्रामीणों का कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चल रहा है मगर सफाई मिशन का वहीं पर सफाई कर्मचारी पालन न करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं गांव में नाली सफाई न होने की वजह से वहीं पर नए मच्छर उत्पन्न होने की वजह से गांव में नई बीमारियां अपना आक्रमण कर रही हैं जैसे डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसे जानलेवा बुखार चल रहे हैं ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया है पिछले 4 महीने से सफाई कर्मचारी ना आने की वजह से गांव की सफाई नहीं हो पा रही है जो की देखने को मिला है गांव में और भी कई जगहों पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ है सफाई कर्मचारी एसडीएम बंगले पर ड्यूटी करने का प्रमाण दे रहा है वहीं पर एसडीएम साहिब से बात करने पर बताया है कि मेरे बंगले पर किसी की ड्यूटी तैनात नहीं है सफाई कर्मचारी लोगों की आंखों में धूल झोंक लोगों को कर रहा गुमराह एसडीएम साहब से बात करने पर कार्रवाई की बात कही है