*हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल*

जसवंतनगर
पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद
जसवंतनगर । अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम सिरहौल नहर पुल के पास हुई मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी पुत्र रविन्द्र निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक हजार रुपये नकद और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह लंबे समय से लूट, चोरी और गैंग गतिविधियों में सक्रिय है। उसने स्वीकार किया कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है।
अभियुक्त थाना भरथना का हिस्ट्रीशीटर (HS-209A) है, जिसके विरुद्ध लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 23 गंभीर मुकदमे इटावा, औरेया व मैनपुरी जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने इस संबंध में थाना जसवंतनगर पर मु.अ.सं. 394/2025 धारा 117(2)/109 बीएनएस व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सीओ आयुषी के नेतृत्व में की गई इस टीम में थानाध्यक्ष कमल भाटी सहित थाना पुलिस के जवान शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
				
							
													


Subscribe to my channel