उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

*किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ा जा रहा, डीएम ने की समीक्षा किसानों को बताया गया योजना का लाभ*

जसवंतनगर

किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से रविवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने क्षेत्र के ग्राम मलाजनी और धरवार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

किसानो की परेशानी डीएमने सनी

डीएम ने ग्राम सभाओं में मौजूद किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को भविष्य में मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और सहायता राशि का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में मिलेगा।

समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह व तहसीलदार नेहा सचान ने भी किसानों से संवाद करते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बताया और उन्हें जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने लेखपालों को लक्ष्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल दीपक, पंकज, जयपाल, अनुराग और शिवम के अलावा किसान मित्र नितेश व किशोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर किसानों के फार्म भरवाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया भी शुरू कराई।

 

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button