Madhya Pradesh News से घास और लकड़ी को एकत्रित कर अनाज भुजने वाली परम्परा हमारे समाज में आदि काल से चली आ रही हैं

रिपोर्टर सत्यव्रत भुर्जी पन्ना मध्य प्रदेश
जंगल से घास और लकड़ी को एकत्रित कर अनाज भुजने वाली परम्परा हमारे समाज में आदि काल से चली आ रही हैं मानव जाति को अनाज भुज कर खाना सीखने वाली यदि कोई जाति हैं तो वह हैं भाड़भूंजा भुर्जी जाति ने सम्पूर्ण मानव जाति को अनाज भुज कर खाना सिखाया और आज भी भुर्जी भाड़भूंजा जाति भाड़ बना कर के अनाज भुज कर अपना एवम अपने बच्चो का भराड पोसाड करती हैं सबसे पहले भुर्जी भोजवाल समाज को पूरे भारत मे एसटी (अदवासी) का दर्जा प्राप्त होना चाहिए पार मध्य प्रदेश सरकार 9 कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है उनके जाति काम के अधार पर जयसे मध्यप्रदेश विषकर्मा कल्याण बोर्डमध्यप्रदेश रजक कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश स्वर्णकाला कल्याण बोर्ड
मध्य प्रदेश तेल घनी कल्याण बोर्डमध्य प्रदेश कुश कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड
मध्य प्रदेश महाराडाप्रताप कल्याण बोर्डजय मीनेश कल्याण बोर्डमां पूरी बाई किर कल्याण बोर्ड
का मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गठन किया गया है इस पर पन्ना जिले के भुर्जी समाज के समाज सेवी रिपोर्टर सत्यव्रत भुर्जी का कहना हैं जिस तरह मध्य प्रदेश में जाति काम के अधार पर 9 जातियों के कल्याण बोर्ड गठित किए गए है उसी तरह भाड़ भुजनेे वली जाति भुर्जी भाड़भूंजा कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जय वही समाज सेवी सत्यव्रत भुर्जी का कहना है की मध्य प्रदेश में भुर्जी भोजवाल समाज को भाजपा सरकार ने दरकिनार कार दिया जिसमे मध्य प्रदेश भुर्जी भोजवाल कल्याण बोर्ड का गठन किया जय नहीं तो भुर्जी भोजवाल समाज पूरे मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे अभी नहीं तो कभी नहीं जागो भुर्जी भोजवाल जागो |



Subscribe to my channel