एम्स भोपाल और एचडीएफसी बैंक के बीच एमओयू अंग प्रत्यारोपण सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
एम्स भोपाल और एचडीएफसी बैंक के बीच अंग प्रत्यारोपण सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एचडीएफसी बैंक की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत एम्स भोपाल को लगभग छह करोड़ रुपये मूल्य के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सहयोग के माध्यम से एम्स भोपाल में प्रत्यारोपण उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे संस्थान की उन्नत चिकित्सा क्षमता को मजबूती मिलेगी। नई चिकित्सा सुविधाओं से जटिल अंग प्रत्यारोपण सर्जरी, गंभीर रोगियों की देखभाल और उपचार की समग्र गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को समय पर, सुलभ और बेहतर उपचार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक और एम्स भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।




Subscribe to my channel