मध्यप्रदेशस्वास्थ्य

थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में एम.ओ.यू.

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश एवं मेदांता फाउंडेशन, नई दिल्ली के मध्य एक समझौता ज्ञापन एम.ओ.यू. किया गया। एम.ओ.यू. के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए इंदौर, उज्जैन एवं देवास जिलों में मेदांता फाउंडेशन द्वारा HLA टाइपिंग जांच हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जांच उपरांत चिन्हित पात्र बच्चों को मेदांता फाउंडेशन, नई दिल्ली स्थित अस्पताल में निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, मेदांता फाउंडेशन के विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। यह पहल प्रदेश के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जीवनरक्षक एवं उन्नत उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है।

 

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button